Headlines

12वी के बाद करे ये Job मिलेगी जबरदस्त सैलरी

Job after 12th

दोस्तों अभी पूरे हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्य में 10th और 12th का रिजल्ट आया है 10th के बाद तो बहुत से लोग अपने एडमिशन के बारे में सोच लेंगे और 12th के बाद ज्यादातर बच्चे कोई काम के बारे में सोचते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको 12वीं के बाद कुछ ऐसी जॉब के बारे में बताएंगे जिन्हें आप कुछ समय देकर एक बेहतरीन जॉब के लिए तैयार हो सकेंगे और आपको बता दें की यह जब ऐसी है जिसे आप अपने घर से ही कर सकेंगे

इसमें आपके पास ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरूरत भी नहीं होगी आप अगर 12th पास है तब भी आप यह काम कर सकते हैं चलिए दोस्तों हम जानते हैं आखिर कौन सा है वह काम आज के इस आर्टिकल में जानते है

सबसे पहले जान लेते हैं ऑफलाइन जॉब के बारे में कि आखिर कौन-कौन सी जॉब है जो हमें ऑफलाइन करनी होगी

कंटेंट राइटिंग | Content writing
फोटोग्राफी | Photography
ट्यूशन टीचर | Tution teacher
डाटा एंट्री | Data entry

Job Content writing

Job
Job

सबसे पहले बात कर लेते हैं दोस्तों कंटेंट राइटिंग कि अगर आपको पता नहीं कंटेंट राइटिंग क्या है तो हम आपको बता दे कंटेंट राइटिंग एक ऐसी स्केल है जो किसी भी चीज के बारे में एक आर्टिकल लिखना रहता है जैसे कि आपको बता दिया गया कि आपको वीडियो एडिटिंग के ऊपर एक आर्टिकल लिखिए तो उसको पूरा प्रोसेस के साथ आपको पूरा आर्टिकल एक साथ लिखना होता है उसे ही कंटेंट राइटिंग कहते हैं

इसकी आज के जमाने में बहुत ज्यादा डिमांड है और बात करें इसे सीखने में कितना खर्च आएगा तो आजकल सब कुछ यूट्यूब पर फ्री है आप महेज 15 से 20 दिन में इसे सीख सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अब बात आती है आखिर पैसा कमाएंगे कैसे तो आपको कंटेंट राइटिंग सीखने के बाद अपवर्क ,फाइबर जैसी वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी है और कंटेंट राइटिंग के लिए लोग खुद ही आपको कांटेक्ट करेंगे

Job Photography

Job
Job

आज के दिन की सबसे मोस्ट इंर्पोटेंट डिमांड फोटोग्राफी की है चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो हर जगह फोटोग्राफर की सख्त जरूरत लगती है शादी पार्टी जैसे फंक्शन के अलावा आज सोशल मीडिया के जमाने में फोटोग्राफी का एक अहम रोल है अगर आप इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपको मात्र 3 महीने का एक छोटा सा कोर्स फोटोग्राफी का करना होगा इसके बाद आप एक अच्छा फोटोग्राफर बन सकते हैं और आराम से अपनी अर्निंग निकाल सकते हैं

Tution teacher

अगर आपको टीचिंग करना अच्छा लगता है और आप अपना करियर टीचिंग में बनाना चाहते हैं तो 12th के बाद आप टीचिंग क्षेत्र में जा सकते हैं और आज तो ऑनलाइन का जमाना है आप ऑनलाइन भी यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू कर सकते हैं और अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं टीचिंग आज के जमाने में एक मोस्ट डिमांडिंग जॉब हो गई है सिर्फ सरकारी जॉब ही नहीं बल्कि प्राइवेट जॉब में भी टीचर की एक अलग ही डिमांड देखी जा रही है

Data entry

आप अपना कैरियर डाटा एंट्री क्षेत्र में भी बना सकते हैं आज के दिन की सबसे पॉपुलर जॉब में एक डाटा एंट्री की जॉब भी है जिसमें आपको कंप्यूटर के द्वारा पूरा डाटा बनाना रहता है और आप इस जॉब को कर के अच्छा खासा अमाउंट पा सकते हैं इस जॉब को करने के लिए आपको 12 के बाद 3 महीने या फिर 6 महीने का एक छोटा सा कोर्स करना होगा जिसके बाद आप डाटा ऑपरेटिंग की जॉब कर सकते हैं और बेहतरीन सैलरी पैकेज पा सकते हैं इसे करने के लिए कोई हाई-फाई इस स्केल की जरूरत नहीं है आपको हल्का इंग्लिश आती है तब भी आप इसको कर सकते हैं

सुरु करे मात्र 50 हज़ार रूपए में साल भर चलने वाला ये small business कमाई 1.5 लाख रूपए महीनाhttps://hindikhabren.com/small-business/

अब बात कर लेते हैं ऑनलाइन जॉब की जैसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

video editing

सबसे पहली बात आती है वीडियो एडिटिंग की जी हां दोस्तों आज के समय में सबसे ज्यादा अगर किसी ऑनलाइन जॉब की डिमांड है तो वह है वीडियो एडिटिंग बड़े-बड़े पेज को बड़े-बड़े अकाउंट को मैनेज करने के लिए वीडियो एडिटिंग की बहुत ही ज्यादा जरूरत लगती है इसके साथ ही जितने भी यूट्यूब है उन सब को वीडियो एडिटिंग की जरूरत लगती है इसके लिए आपको सिर्फ सिर्फ दो महीने का वीडियो एडिटिंग का कोर्स करना है और उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल अपवर्क फाइबर जैसी वेबसाइट पर बनाना है उसके बाद अपना करियर शुरू कर देना है

वीडियो एडिटिंग के लिए आपको सिर्फ एक वीडियो एडिट करने के लिए ₹1500 से लेकर ₹2500 तक मिलते हैं महेज 10 मिनट के वीडियो एडिटिंग के लिए, अगर आपने दिन में सिर्फ दो वीडियो भी एडिट कर दिया तो आप लगभग ₹4000 रूपए कमा सकते हैं जी हां दोस्तों लेकिन इसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग आनी चाहिए आपके पास अगर लैपटॉप है तब भी आप कर सकते हैं लैपटॉप नहीं है तब भी आप अपने मोबाइल से ही वीडियो एडिटिंग शुरू कर सकते हैं आजकल जितने स्मार्टफोन आ रहे हैं सब एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे हैं मोबाइल में भी अच्छी खासी एडिटिंग हो जाती है

Job graphic design

ग्राफिक डिजाइन भी आज के जमाने में एक मोस्ट पॉपुलर ऑनलाइन जब बन गई है चाहे कंपनी का लोगो बनाना हो चाहे थंबनेल बनाना हो सबके लिए ग्राफिक डिजाइन का ही काम आता है एक-एक कंपनी का लोगो बनाने के लिए ग्राफिक डिजाइन करने वाले लोग ₹2000 ले रहे हैं और बैनर बनाने के लिए भी अच्छा खासा पैसा चार्ज कर रहे हैं अभी ग्राफिक डिजाइन का कोर्स सीख सकते हैं जिसे सीखने में महज एक महीने लगेंगे 1 महीने सीखने के बाद आप अच्छा खासा पैसा ऑनलाइन कमा सकते हैं वह भी घर बैठे

Job facebook ads

चाहे छोटी कंपनी हो और चाहे बड़ी कंपनी हो उसे अपना प्रचार प्रसार करने के लिए ऐड चलाने ही पड़ते हैं इसके लिए सभी कंपनियां अपना ऐड चलाने के लिए किसी न किसी ऐड मैनेजर को देती हैं अगर आपने फेसबुक ऐड सीख लिया और दूसरी कंपनियो के ऐड चलाने लगे तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं फेसबुक ऐड मैनेजर में दबा के पैसे मिलते हैं आप एक कंपनी के ऐड चलाने के लिए ₹2000 से लेकर ₹5000 तक चार्ज कर सकते हैं फेसबुक ऐड को आप फ्री ऑफ कॉस्ट सीख सकते हैं यूट्यूब पर सिर्फ फेसबुक ऐड नहीं बल्कि मैंने जितने भी जॉब बताई है

ग्राफिक डिजाइन हो वीडियो एडिटिंग हो डाटा एंट्री हो फोटोग्राफी हो कंटेंट राइटिंग हो ये सब आप फेसबुक से सीख सकते हैं लेकिन अगर आप किसी इंस्टीट्यूट से सीखते हैं तो आपको सर्टिफिकेट भी मिल जाता है जिससे आप किसी कंपनी में जॉब भी ले सकते हैं लेकिन अगर बात रही फेसबुक ऐड सीखने के तो मैं कहूंगा कि आप फेसबुक ऐड यूट्यूब से ही सीखे

Job (FAQs)

q. वीडियो एडिटिंग कोर्स सीखने में कितने दिन लगता है?

a. वीडियो एडिटिंग कोर्स सीखने में सिर्फ 1 महीने लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *